हमें अपमानित करने वाले को सबक सिखाने के क्या तरीके हो सकते हैं?

Motivational Thought S ubscribe हमें अपमानित करने वाले को सबक सिखाने के क्या तरीके हो सकते हैं? यह सवाल पढ़कर मुझे एक अंकल जी की रियल स्टोरी याद आगयी जिसे मैं आप लोग साथ शेयर कर रहा हूं! अंकल जी ने मुझे वह स्टोरी कुछ इस तरह बताई थी:- मैं एक बार बहुत बड़े मिष्ठान भण्डार पर रसगुल्ले खरीदने गया। उसने मुझे एक पन्नी में रसगुल्ले डाल कर पकड़ा दिए। उन दिनों चीनी कुछ ज्यादा ही महंगी थी इसलिए उसने इसमें चाश्नी की दो ही बूंदें डाली। यह ऊंची दूकान , फीका पकवान देख कर मेरे तो दिमाग का फ्यूज़ ही उड़ गया। ( आगे बढ़ने से पहले बता दूं कि यह दूकान के एक जाति-विशेष के नाम पर है। नाम लूंगा तो उस जाति के लोग बुरा मान जाएंगे इसलिए पूरी घटना में जाति का नाम और उससे जुड़ा काम खुद पर ही जोड़ देता हूँ। मैं ब्राह्मण जाति से हूं तो हम इसे ' शर्मा स्वीट्स ' कह कर काम चला लेते हैं। ) तो मैंने पन्नी हाथ में पकड़ी और पैसे देने की बजाए कहा " भाई साहब , मैंने तो रसगुल्ले मांगे थे। " उसने नाक फुला कर कहा " नेत्र खोल कर देखिए , रसगुल्ले ही दिए हैं। " मैंने पन्नी उसके सामने लहराई " भैया जी , ...