कँगना के घर के काँच तोड़े गये है लेकिन कँगना ने तो सड़क पर ला दिया मंत्री minister और उनकी गंदी राजनीति के पावर को दिखाने के लिए

Motivational Thought कंगना राणावत के खिलाफ जो कार्यवाही शिवसेना कर रही है, उसे एक आम भारतीय होने के नाते आप किस तरह देखते हैं ? मेरे नजर से इसके लिए महाभारत का एक प्रसंग महत्वपूर्ण है , हुआ ये की युद्ध के समय भीम का बेटा घटोत्कच युद्ध में आ जाता है और कौरवो की सेना में भयानक मार काट मचा देता है , हैरान परेशान कौरवो ने कर्ण को बुलाया लेकिन घटोत्कच कर्ण के काबू में भी नही आ रहा था तब कर्ण ने अपने एक विशेष अस्त्र का प्रयोग कर घटोत्कच को मार दिया उस रात कौरवो के शिविर में बस एक इंसान दुखी था और बाकि लोग जश्न मना रहे थे वो कर्ण था और पांड्वो के शिविर में सब मातम मना रहे थे बस एक व्यक्ति मुस्कुरा रहै थे वो श्री कृष्ण थे ऐसा क्यों और यह दोनों सच्चाई जानते थे घटोत्कच को मारने के लिए कर्ण ने जिस अस्त्र का प्रयोग किया वो उसने अर्जुन को मारने के लिए लिया था लेकिन अब अर्जुन नही मारा जा सकता था यही वजह सोचकर कर्ण दुखी था और यही वजह जानकर कृष्ण मुस्कुरा रहे थे कभी कभी जो कमजोर और हारता हुआ दीखता है वो ताकतवर हो रहा होता है और जो ताकतवर दीखता है वो कमजोर हो रहा होता है लेकिन हम वो दे...