Inspirational thinking
Do you know why time is important in your life?
समय के साथ चलना जरूरी नहीं बल्कि,सत्य के साथ चलो समय आप के साथ चलने लगेगा।
आत्मा को निरंतर साफ करते रहें दुनिया काे निरंतर माफ करते रहें,सच की राह पर सदैव चलते रहें परमात्मा को निरंतर याद करते रहें।
परेशान ना हो मन जमाने के व्यवहार से खुद को मजबूत रख उबरने के लिए हर हार से,
रख ले मौन जब तक ना पहुंचे तू अपने मुकाम पे फिर देना जवाब सबको तू आराम से।
जहां सज्जन होते हैं वहां संवाद होते हैं,
जहां मूर्ख होते हैं वहां वाद विवाद होते हैं। इसलिए मूर्खों से दूरियां बनाकर चले
हर किसी के लिए परेशान मत हुआ करो,जो गया समझो वो मर गया।
चल पड़ा हूं मंजिल की ओर अब मैं रुकूंगा नहीं मैंने यह ठानी है,चाहे जितनी भी आए मुश्किलें राह पर क्यों की मैंने अभी हार कहां मानी है। अपने आप से
मत परवाह कर जो आज देते हैं ताना,झुक जाएंगे ये सर सबके जब आएगा तेरा जमाना।
लक्ष्य सही होना चाहिए क्योंकि काम तो दिन-रात दीमक भी करती हैं,पर वो निर्माण नहीं विनाश करती हैं।
आप सोचते हैं शब्द आपको बोलने के लिए मिलते मुफ्त हैं गलत सोचते हैं पर आप यह नहीं जानते शब्दों का सही जगह में उपयोग करेंगे तो इनकी कीमत मिलेगी आपको और अगर गलत जगह इस्तेमाल किया तो इनकी कीमत चुकानी पड़ेगी आपको। इसलिए जो भी बोलो सोच समझकर बोलो
भगवान श्री कृष्णा कहते हैं तलाश ना कर मुझे जमीनों आसमान की गर्दिशों में,अगर मैं तेरे दिल में नहीं हूं तो कहीं पर भी नहीं हूं।
हम पैदा जिस हाल में हुए वह सब मायने नहीं रखता,लेकिन अगर उसी हाल में मर जाते हैं तो हमारा जीवन व्यर्थ हैं।
दुनिया में ऐसी कोई मंजिल नहीं,जहां पहुंचने का कोई रास्ता ना हो। बस आपके अंदर हौसला होना चाहिए
खुद को या फिर किसी अपने को किसी और को सौंपने से पहले थोड़ा सोच लेना, और जांच लेना
कहीं वो मानवता और इंसानियत का शिकारी तो नहीं
एक जैसे हो गए हैं अखबार और रिश्तेदार,काम की बातें कम बेमतलब की बातें हजार।
लाखों करोड़ों किताबें बिक जाती हैं हर रोज,पर फिर भी दुनिया में इंसान के पास ज्ञान की कमी ही होती हैं।
Comments
Post a Comment